राजस्थान के बाद गुजरात में भी अब दिखने लगा है लम्पी वायरस का असर
विजय भाई भरवाड़ द्वारा सूरत के कई इलाको में गायों के लिए रसीकरण किया गया | समाज वह गौ सेवा के लिए विजयभाई भरवाड़ हमेशा रहे है आगे |
समग्र देश में लम्पी वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। राजस्थान वह मध्यप्रदेश में तो लम्पी वायरस के कहर से सैकड़ो गायों की मौत हो गई है साथ ही अब तक हजारो गाय लम्पी वायरस के सपेट में है। ऐसा नहीं है कि लम्पी वायरस का आतंक सिर्फ राजस्थान वह मध्यप्रदेश में ही है। अब इस जानलेवा वायरस का असर गुजरात में भी दिख रहा है। गुजरात में भी अब कई गायों में इसके लक्षण दिख रहे है। लेकिन हमेशा की तरह समाज वह गौ सेवा के लिए आगे रहने वाले भरवाड़ समाज के दानदाता विजयभाई भरवाड़ एक बार फिर सकंट की इस घड़ी में गौ सेवा के लिए आगे आए है। बता दे विजय भाई भरवाड़ ने एक बार फिर इंसानियत की मिशाल कायम की है उन्होंने सूरत में लम्पी वायरस के कहर से गौ माता को बचाने के लिए सूरत के कई विस्तारो में कई गायो का रसीकरण किया है। मिली जानकारी के अनुसार विजय भाई भरवाड़ ने जिला पंचायत और अमूल डेरी की मदद से गायों का रसीकरण किया गया। यह रसीकरण सूरत के अमरोली, लसकाना, धोरान पारडी, गोपनाथ गोशाला, वह बॉम्बे मार्किट विस्तार में रसीकरण किया गया।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प