अगले दिन हो सकता है जान समूह आंदोलन अगर प्रशासन नहीं जगा तो
अगले दिन हो सकता है ग्रामीणों का जान समूह आंदोलन अगर प्रशासन नहीं जगी तो
रिपोर्ट-राहुल द्विवेदी लालापुर
*मझियारी गांव के लोगों का है कहना बिना सरकार की मदद के अब यहां नहीं है रहना*
*लालापुर* क्षेत्र के मझियारी गाँव की इस समय बहुत ही बेकार हालात हैं, गाँव तो टापू बन गया है, जिसको देखते हुए गाँव के लोगों ने मन बनाया है की,अगर सरकार मझियारी से महेरा तक के बिच में एक फ्लाईओवर बनवा दे तब इस समस्या से उभरा जा सकता है,जबकि ग्रामीणों ने बताया कि हर साल की यही समस्या है,बारिश के महीने में हम लोगों का रास्ता आवागमन बाधित हो जाता है,और नाव के सहारे ही इस पार से उस पार हो पाते हैं,अगर इस समस्या को समय रहते दूर किया गया तो किसी दिन या किसी साल बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती है, मौके पर शीलू पांडे, तीरथ कपूरिया, प्रधान प्रतिनिधि मझियारी उमाशंकर, प्रधान महेरा अनुराग मिश्रा, कल्लू पांडे, विनय मिश्रा, गज्जू माली, बब्बू शुक्ला, राजेश पांडे, मौजूद रहे।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प