राजपुरोहित समाज को गुरदेव का आदेश
ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति गुरुदेव_ तुलसारामजी_महाराज
आत्मानंद जी समाधि धाम गादीपति जालोर, गुरुदेव_ रामानन्दजी_महाराज
*राजपुरोहित समाज के सभी बंधुओ को जय गुरुमहाराज जी की*
*_प्रेम से बोलो जय खेतेश्वर_*
*कल गुरुवार 16 मार्च 2023 को जालोर सिरोही के साथ अन्य जगह से प्रबुद्धजन आत्मानंदजी धाम जालोर से गादीपति पूजनीय रामानंदजी महाराज जी के नेतृत्व में वेदविज्ञान गुरुकुल झुझानी नाड़ी मायलावास पर पधारे थे।*
*यहां पर समाज के प्रबुद्धजनों से तुलसारामजी महाराज जी से भोमारामजी राजपुरोहित बावड़ी ( जो गुरुमहाराज द्वारा घोड़ो से सेवा हेतु रखा गया था) के विषय मे बात रखी गई*
*सभी लोगों की बात गुरुजी से रामानंदजी की मौजूदगी में बात रखी और तुलसारामजी महाराज से कहाँ कि मैं 2 साल से आंसू बहा रहा हूँ इसके कारण, यह न तो मेरी आज्ञा मानता है न ही मेरे आदेश का पालन करता है। मेरे द्वारा बुलाने पर भी मेरे पास नही आता और अपनी मर्जी से अपना अलग पंथ चला रहा है। जो मुझे स्वीकार्य नही है और न ही ऐसी गतिविधियां संचालित होनी चाहिए*
*गुरुमहाराज जी की इस बात का रामानंदजी महाराज ने पूर्ण समर्थन किया और बोला कि तुलसारामजी महाराज के आदेश का पालन नही करने वाला व्यक्ति हमे स्वीकार्य नही है और न ही हम ऐसे व्यक्ति (भोमरामजी) का समर्थन करेंगे।*
*रामानंद जी के साथ ही पधारे समाज के प्रबुद्धजनों ने तुलसारामजी महाराज जी की बात व निर्णय का समर्थन किया और कहां कि हम तुलसारामजी महाराज जी के आदेश के साथ है और हमारे आस्था तुलसारामजी से जुड़ी हुई है न कि भोमारामजी से*
*इसलिए जो भी व्यक्ति किसी अन्य का समर्थन करता है तो उससे निवेदन है कि वो अपनी गलती का पश्चाताप करे और गुरु चरण में वंदन करे व साथ ही सोशियल मीडिया पर किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी न करें*
*_इस बैठक में न तो कोई ट्रस्टी मौजूद था ओर न ही कोई अन्य व्यक्ति जो तुलसारामजी महाराज जी के पास बैठता हो।_*
*जय श्री खेतेश्वराय नमः*
*प्रेम से बोलो जय खेतेश्वर*
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प