सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

स्कूल परिसर में अराजक तत्वों ने बनाई कब्र , बना कौतूहल का विषय

कौशांबी। मंझनपुर बीआरसी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल मे अज्ञात लोगों ने कब्र बनाकर सनसनी फैला दी। स्कूल के हेडमास्टर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जानकारी देकर मदद की गुहार लगाई है। बीएसए कमलेन्दु कुशवाहा ने राजस्व के अधिकारियों से संपर्क कर कार्यवाही की बात कही है। अचानक स्कूल परिसर मे कब्र बनाए जाने से स्कूल मे पूरे दिन शिक्षण का काम प्रभावित रहा।

अरविंद तिवारी
  • Aug 27 2024 2:04PM

पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के आषाढ़ा गाव मे उच्च प्राथमिक विध्यालय है। जहां मंगलवार को 3 दिन की छुट्टी के बाद स्कूल एक बार फिर से खुला। स्कूल मे अध्यापक एवं बच्चो के पहुचने पर परिवार मे एक पक्की कब्र बनी पाई गई। कब्र पर अज्ञात लोगों ने अपने पत्थर लगाया था। जिसमें मरहूम सितारा बहेन लिखा लिखा हुआ है। कब्र बना देख स्कूल मे हेड मास्टर एवं टीचर अंजान आशंका से सिहर उठे। हेड मास्टर राज कुमार वर्मा ने बताया, उन्होने स्कूल परिसर मे कब्र बनी होने की जानकारी सबसे पहले अपने विभाग के बने अधिकारियों को दी। जिनके निर्देश पर स्थानीय थाना व चौकी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। 

 

गाव के लोगो ने कब्र बनाए जाने के संबंध मे जानकारी देकर पूंछ-तांछ की गई, लेकिन कोई भी व्यक्ति इस संबंध मे बोलने को तैयार नहीं हुआ। स्कूल टीचर के मुताबिक, उन्हे इस बात की चिंता सता रही है कि जब उन्होंने स्कूल छुट्टी होने से पहले बंद किया था तो कब्र नहीं थी। कही किसी अराजक तत्व ने किसी की हत्या कर शव तो नहीं दफना दिया है। इस बात की आशंका जांच को आए पुलिसकर्मियों को दी गई है।

बीएसए कमलेंदु कुशवाहा ने बताया, UPS आषाढ़ा के हेड मास्टर से प्रकरण की जानकारी हुई है। मामले को गंभीरता से लेकर एसडीएम मंझनपुर से इस संबंध मे जांच करा कर कार्यवाही का अनुरोध किया गया है। पुलिस व राजस्व टीम की जांच के बाद संबन्धित के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कराई जाएगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार