अलीराजपुर जिले के आजाद नगर नगर पंचायत परिषद ने विभिन्न विकास कार्यों के सिलसिले में भूमि पूजन किया। इस अवसर पर निम्नलिखित कार्यों का भूमि पूजन किया गया:
- अमृत 2.0 के तहत आजाद उद्यान के विकास कार्य के लिए 11.5 लाख रुपये की लागत का भूमि पूजन।
- कायाकल्प अभियान 2.0 के तहत वार्ड 12 और वार्ड 13 के कुम्हार मोहल्ले में सीमेंट कंक्रीट रोड की मजबूतीकरण कार्य के लिए 18 लाख रुपये की लागत का भूमि पूजन।
- मुख्यमंत्री अधोसंरचना चरण 4 के अंतर्गत वार्ड 8 और 9 में भूराघाटा पर सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य के लिए 38 लाख रुपये की लागत का भूमि पूजन।
इस भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर, उपाध्यक्ष नारायण लाल अरोड़ा (भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष), पूर्व विधायक मधोसिंह डावर, सीएमओ सुशील ठाकुर, इंजीनियर पाटीदार, और पार्षद मोंटी डावर, नरेंद्र परमार, राकेश नलवाया, जमरा जी, अजय जायसवाल, इकराम, मनोज देवड़ा, लिम सिंह के साथ भाजपा कार्यकर्ता जोयब भाई, अब्बासी असद, प्रवीण सोनी, वासु सोनी, राजू, और जयंती प्रजापत की उपस्थिति रही।