इनपुट- संस्कार मिश्रा, लखनऊ
आगामी होली त्योहार के दृष्टिगत राजधानी लखनऊ मे अवैध मदिरा तस्करो व मदिरा के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस सिलसिले में लखनऊ के कई स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया तथा आसपास के दुकानदारों को भी निर्देशित भी किया गया।
पुलिस आयुक्त, लखनऊ एवं जिलाधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ करुणेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार आगामी होली त्योहार के दृष्टिगत आज सहायक पुलिस आयुक्त चौक एवं आबकारी निरीक्षक सेक्टर-10 की संयुक्त पुलिस-आबकारी टीम द्वारा थाना चौक एवं ठाकुरगंज स्थित मदिरा दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा आसपास के इलाके का दौरा किया गया। उक्त के क्रम में दुकान संचालकों को केवल वैध मदिरा की बिक्री करने, तय समयसीमा का पालन करने तथा दुकानों के आसपास खुले में ग्राहकों को मदिरापान न कराने के सख्त निर्देश दिए गए। रेहड़ी और खोमचा संचालकों को अनावश्यक भीड़ न इकट्ठा होने देने हेतु निर्देशित किया गया।