सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

भारतीय सेना के आर्टिलरी आधुनिकीकरण के लिए L&T से हुआ बड़ा करार, K9 VAJRA-T गन के साथ मिलेगी नई शक्ति

रक्षा मंत्रालय ने स्व-चालित ट्रैक्ड आर्टिलरी गन के लिए 7,629 करोड़ रुपये का अनुबंध किया।

Ravi Rohan
  • Dec 20 2024 6:15PM

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए L&T (लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड) के साथ 155 मिमी/52 कैलिबर K9 VAJRA-T स्व-चालित ट्रैक्ड आर्टिलरी गन की खरीद के लिए 7,628.70 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है। यह अनुबंध भारतीय (Buy Indian) श्रेणी के तहत किया गया है। अनुबंध पर हस्ताक्षर रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में 20 दिसंबर 2024 को दक्षिण ब्लॉक, नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और L&T के प्रतिनिधियों ने किए।

आर्टिलरी आधुनिकीकरण में मदद

K9 VAJRA-T की खरीद भारतीय सेना के आर्टिलरी आधुनिकीकरण को गति देगी और सेना की परिचालन तत्परता को बढ़ाएगी। यह बहुउद्देशीय आर्टिलरी गन, जिसकी क्रॉस-कंट्री मोबिलिटी उत्कृष्ट है, भारतीय सेना की आग्नेयशक्ति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह गन गहरी और सटीक आक्रमण क्षमता प्रदान करती है और इसके घातक आक्रमण शक्ति से सभी प्रकार की भौगोलिक परिस्थितियों में आर्टिलरी की क्षमता को मजबूती मिलेगी। अत्याधुनिक तकनीक से लैस, यह गन लंबी दूरी की सटीक आग देने में सक्षम है और उच्च दर से फायरिंग कर सकती है। यह गन उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी माइनस तापमान में अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर सकती है।

स्थानीय रोजगार सृजन 

इस परियोजना से चार वर्षों में नौ लाख से अधिक मानव-दिनों का रोजगार सृजन होगा और यह भारतीय उद्योगों, विशेष रूप से MSMEs (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों) के सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देगा। यह परियोजना 'आत्मनिर्भर भारत' के तहत 'मेक-इन-इंडिया' पहल का प्रतीक बनेगी। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार