इनपुट- रवि शर्मा, लखनऊ
आज राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश का 77वां वार्षिक महाधिवेशन का उद्घाटन रविंद्रालय में संपन्न हुआ। रविंद्रालय सभागार में 77 वे महाधिवेशन का उद्घाटन करते हुए अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन डॉक्टर आशीष गोयल ने कहा कि जूनियर इंजीनियर संगठन इस विभाग की रीढ़ है और आधार है इनके सहयोग के बिना इस तकनीकी विभाग की तरक्की की कल्पना नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा कि जूनियर इंजीनियर संवर्ग हमारे दिल के सबसे करीब है और उनकी जो भी समस्याएं संगठन के महासचिव द्वारा बताई गई है उसका शीघ्र ही संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर समाधान किया जाएगा। साथ ही डॉ0 गोयल ने उत्तर प्रदेश कॉरपोरेशन की आर्थिक आंकड़ों का हवाला देते हुए घाटे को कम करने के लिए जूनियर इंजीनियर संगठन से इस अधिवेशन में चर्चा कर नई रणनीति बनाने का अनुरोध किया। संगठन का विस्तृत मांग पत्र रखते हुए संगठन के महासचिव इं0 जयप्रकाश ने विभिन्न मांगों के साथ-साथ मुख्य रूप से जूनियर इंजीनियर का ग्रेड वेतन 4800 करने अथवा 4800 ग्रेड वेतन को जूनियर इंजीनियर संगठन के लिए समाप्त करने का अनुरोध किया।
संगठन के अध्यक्ष इंजी0 गोपाल वल्लभ पटेल ने अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को संघ के तरफ से आश्वत किया कि यह संघ आप द्वारा किसी प्रकार के चलाए गए सुधार कार्यक्रम को 100% सहयोग करेगा और आपके सुधारवादी नीति का पूर्ण समर्थन करेगा। संगठन के पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर आरके त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व चीफ सेक्रेटरी द्वारा इस नंबर को 4600 का ग्रेड वेतन देते समय कहा गया कि आपको उत्तराखंड पैटर्न पर 4600 दिया जा रहा है जब उत्तराखंड में 4800 समाप्त होगा तो यहां भी कर दिया जाएगा। आता अध्यक्ष महोदय हमारा ग्रेड वेतन 4800 समाप्त किया जाए।
आज की आमसभा में पूरे प्रदेश से आए हुए हजारों की संख्या में जूनियर इंजीनियर एवं प्रोन्नत अभियंताओं ने यह प्रस्ताव पारित किया कि पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल कंपनी का निजीकरण किसी भी कीमत पर होने नहीं दिया जाएगा और इसके लिए किसी भी विरोध करने के लिए पूरा प्रदेश का संपर्क तैयार है। संघ के संरक्षक इं0 सतनाम सिंह ने कहा कि हमारा एक स्वर्णिम इतिहास रहा है हमने प्रबंधन का हमेशा इमानदारी से सहयोग किया है परंतु जब भी हमारे हितों पर आंच आई है तो हमने मजबूत लड़ाई भी लड़ी है और निजीकरण की लड़ाई हम अवश्य रहेंगे और जीतेंगे