बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीखा प्रहार किया है ,गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर जी धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस की चौपाई की गलत व्याख्या कर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं, जो सही नहीं है,उन्होंने कहा की पहली बार देखा गया की शिक्षा मंत्री तोड़ने का काम कर रहे है ,और जो की बिहार की स्थति का वर्णन कर रहे है,
ये शिक्षा मंत्री शिक्षकों पर लाठी चली तब नहीं बोले,मंदिर तोड़ दिया पर एक शब्द ना निकला इनके मुँह से,जहरीली शराब से मौतें हुई तब कुछ नहीं बोले ,और अब समाज तोड़ने की बात कर रहे है...
आपको बता दें बिहार में शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के दिए बयान पर देशभर में उनका विरोध हो रहा है, शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर बोले मनुस्मृति, रामचरितमानस और बंच आफ थाट्स जैसी किताबों को जला देना चाहिए..
,उन्होंने कहा कि इन किताबों ने नफरत फैलाई है.. लोगों को सदियों पीछे धकेलने का काम किया है ,आगे कहा देश में जाति ने समाज को जोड़ने के बजाए तोड़ा है,इसमें मनुस्मृति, गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरितमानस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक माधव सदाशिव गोलवलकर लिखित बंच आफ थाट्स ने 85 प्रतिशत लोगों को सदियों तक पीछे रखने का काम किया है, अब उनके इस बयान पर बीजेपी उन पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रही है