सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Border–Gavaskar Trophy: पर्थ टेस्ट के दूसरे यशसवी जायसवाल और के एल राहुल ने कंगारुओं को निकाला दम, दिन खत्म होने तक बना दिया रनों का पहाड़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जा रहा है। इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट हो गई।

Rashmi Singh
  • Nov 23 2024 6:23PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भी भातीय गेंदबाजों का जलवा दिखा। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम के गेंदबाजों का खूब दबदबा रहा।  कप्तान जसप्रीत बुमराह के सामने कंगारू दम तोड़ती हुई दिखी। पहली पारी में बुमराह ने अकेले दम पर आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पवेलियन भेज दिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय ओपनर्स ने मोर्चा संभाला। दूसरे दिन की दूसरी पारी में ओपनर यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने कंगारु को धूल चटा दी। दोनों ने आज का दिन खत्म होने तक 123 रनों की पार्टनरनशिप बनाई। 

 आज के द‍िन का खेल खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल ने 90 रन बनाए।  वहीं केएल राहुल 62 रन बना चुके थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुआ। मैच के दूसरे द‍िन यानी आज स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर 172/0 रहा। जिससे टीम को कुल बढ़त 218 रनों की हो चुकी है।  वहीं, 43 सालों के  बाद घरेलू टेस्ट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का यह सबसे कम स्कोर रहा है।

 बुमराह के आगे झुका ऑस्ट्रेलिया

 पर्थ टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 30 रन देकर 5 विकेट लिए. बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 11वीं बार 5 विकेट हॉल लिया। उनकी धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 46 रनों की अहम बढ़त हासिल की। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 67/7 से आगे खेलना शुरू किया। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिन का पहला झटका एलेक्स कैरी के रूप में दिया।

 ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर

 83 रन, मेलबर्न, 1981

 104 रन, पर्थ, 2024

 107 रन, सिडनी, 1947

 131 रन, सिडनी, 1978

145 रन, एडिलेड, 1992

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर

83 रन, मेलबर्न, 1981
91 रन, नागपुर, 2023
93 रन, वानखेड़े, 2004
104 रन, पर्थ, 2024
105 रन, कानपुर, 1959

हर्षित राणा का धमाकेदार डेब्यू

टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की पारी पर और दबाव बना दिया। राणा ने नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क के अहम विकेट लिए। उन्होंने स्टार्क (26) और जोश हेजलवुड (7*) के बीच आखिरी विकेट की साझेदारी को तोड़कर भारतीय टीम को राहत दी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें