महाराष्ट्र के वसई-विरार शहर में एक बार फिर अवैध निर्माण को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बार निशाने पर है एक निर्माणाधीन मदरसा, जिसे बीजेपी ने गैरकानूनी बताते हुए तुरंत गिराने की माँग की है। मामला वसई-विरार मनपा के प्रभाग जी क्षेत्र का है, जहाँ स्थानीय बीजेपी नेताओं ने निर्माण को लेकर खुलकर विरोध जताया है।
BJP नेता और अधिवक्ता प्रदीप पांडेय ने इस विषय में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत राज्य और स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर इस अवैध निर्माण को तुरंत रुकवाने की मांग की है। उनका दावा है कि सातिवली से तुगांरफाटा मार्ग पर एक मदरसे का निर्माण नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है।
बीजेपी नेता पांडेय का कहना है कि यह इलाका वसई स्टेशन को वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, और इस अवैध निर्माण की वजह से आने वाले समय में सड़क का विस्तार संभव नहीं होगा। इससे पूरे इलाके में यातायात व्यवस्था चरमरा सकती है।
‘जांच के बाद होगी कार्रवाई’
हालांकि मनपा अधिकारियों ने फिलहाल यह कहकर पल्ला झाड़ा है कि मामले की जांच की जा रही है और जाँच के निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीजेपी ने चेताया है कि अगर अवैध निर्माण को नहीं रोका गया, तो वह सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी।