छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने परिवार के साथ गुरुवार को रायपुर के मैग्नेटो मॉल पहुंचे। सीएम साय ने अपने परिवार के साथ यहां स्थित पीवीआर सिनेमा में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। इस दौरान उनके साथ फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर और फिल्म की नायिका रिद्धि डोगरा भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रही। मुख्यमंत्री के साथ अन्य जन प्रितिनिधि और राज्य के डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद रहे।
बता दें कि, इस फ़िल्म में गोधरा की हृदय विदारक घटना की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि, 'यह फिल्म इतिहास के भयावह सत्य को उजागर करने का सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है।'
मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि, 'हमने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया है। मैं दर्शकों से अपील करना चाहता हूं कि पूरे परिवार के साथ फिल्म देखें। नई पीढ़ी को हमारे इतिहास की इस दुखद घटना के बारे में जानना बहुत जरूरी है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है।'
सीएम साय ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के फिल्म देखने जाने का प्रोग्राम पहले से निर्धारित था। जिसके बाद मॉल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। फिल्म देखने के बाद सीएम साय ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि, 'हमारी सरकार ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है, जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है। जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।'