दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज नतीजों की बारी है। थोड़ी देर में 11 जिलों के 19 केंद्रों पर काउंटिंग होने जा रही है। सबकी निगाहें इस पर हैं कि क्या अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेगी या बीजेपी राजधानी में सत्ता का 27 साल का सूखा खत्म करेगी। वहीं, पिछले दो चुनावों में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी और इस चुनाव से उसे काफी उम्मीदें हैं।
बता दें कि, शाहदरा, मध्य दिल्ली, पूर्व, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम जिलों में से प्रत्येक में एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, उत्तर, पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व जिलों में से प्रत्येक में दो मतगणना केंद्र हैं, जबकि नई दिल्ली और उत्तर-पश्चिम जिलों में तीन-तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां वोटों की गिनती होगी। कुल 5,000 कर्मियों को मतगणना के लिए तैनात किया गया है।
पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी 11 और AAP 5 सीटों पर आगे
पटेल नगर- बीजेपी- राज कुमार आनंद
मोती नगर- बीजेपी- हरीश खुराना
मादीपुर- AAP- राखी बिड़ला
नांगलोई जाट- बीजेपी- मनोज कुमार शौकीन
राजौरी गार्डन- बीजेपी- मनजिंदर सिंह सिरसा
हरि नगर- बीजेपी- श्याम शर्मा
तिलक नगर- AAP- जरनैल सिंह
जनक पुरी- बीजेपी- आशीष सूद
विकाश पुरी- AAP- महेंद्र यादव
उत्तम नगर- बीजेपी- पवन शर्मा
द्वारका- बीजेपी- प्रद्युम्न सिंह राजपूत
मटियाला- AAP- आले मोहम्मद इकबाल
नजफगढ़- बीजेपी- नीलम पहलवान
बिजवासन- बीजेपी- कैलाश गहलोत
पालम- AAP- जोगिंदर सोलंकी
दिल्ली कैंट- बीजेपी- भुवन तंवर
बीजेपी इन सीटों पर आगे?
1. बवाना में रविंदर इंद्रराज सिंह
2. किराड़ी में बजरंग शुक्ला
3. त्रिनगर में तिलक राम गुप्ता
4. बल्लीमारान में कमल बागरी
5. मादीपुर में कैलाश गंगवाल
6. द्वारका में परदुयम्न सिंह राजपूत
7. नजफगढ़ में नीलम पहलवान
8. पालम में कुलदीप सोलंकी
9. कस्तूरबा नगर में नीरज बसोया
10. आरके पुरम में अनिल कुमार शर्मा
11. छतरपुर में करतार सिंह तंवर
12. संगम विहार में चंदन कुमार चौधरी
13. विश्वास नगर में ओम प्रकाश शर्मा
14. शाहदरा में संजय गोयल
15. करावल नगर में कपिल मिश्रा