शिक्षा विभाग के मध्यान भोजन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की गई
शिक्षा विभाग के मध्यान भोजन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की गई
बैठक में उप विकास आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी राज्य खाद्य निगम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(सर्व शिक्षा अभियान), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन), श्री प्रदीप साह शिवे, वार्ड पार्षद, श्री अनंत कुमार राय, अध्यक्ष जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, डॉ गौड़ी शंकर झा, सदस्य शिक्षा प्रेमी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निदेश दिए गए:
1. अभिभावकों को चावल उपलब्ध कराने, डीबीटी के माध्यम से बच्चों के खाते में राशि भेजने, साधन सेवियों के 05 रिक्त पदों पर नियोजन, रसोईया के मानदेय का भुगतान, एवं राज्य खाद्य निगम समस्तीपुर से उठाव किया गया खाद्यान्न के विरुद्ध राशि का भुगतान करने संबंधी समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।
2. मध्य विद्यालय छतनेश्वर में निर्मित किचन को बिना अनुमति के तोड़ दिया गया है, जिसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन, समस्तीपुर को दिया गया।
3. अध्यक्ष, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा जानकारी दी गई कि शत प्रतिशत बच्चों को चावल नही दिया गया है, कुछ बच्चे छूट जा रहे हैं, जिसके संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वैसे बच्चे जो छूट जा रहे उन्हें चावल आपूर्ति करने हेतु एक अलग से क्राइटेरिया बनाया जाय।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प