अलीराजपुर, 23 अगस्त 2024: मोटरयान अधिनियम 1988 के तहत सड़क दुर्घटनाओं की निगरानी और सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए गठित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में 23 अगस्त 2024 को प्रातः 11:00 बजे आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने जिले के ट्रैफिक ब्लाइंड स्पॉट को समाप्त करने, 30 जर्जर भवनों को हटाने, स्पीड ब्रेकरों को सुरक्षित बनाने, स्कूल बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट की जांच करने और सड़क पर गोवंश को हटाने तथा उनकी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, जिला आरटीओ अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहता नामदेव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अर्जुन सिंह सोलंकी, और अन्य समिति सदस्य भी उपस्थित थे।