सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ के कल्ली पश्चिम में भूमाफियाओं और सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत पर सख्त मंडलायुक्त

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा की शिकायत मिलने पर मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब तहसील सरोजनीनगर के ग्राम कल्ली पश्चिम पहुंचकर संबंधित सरकारी भूमि का जायजा लिया।

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Jul 19 2024 8:01PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा की शिकायत मिलने पर मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब तहसील सरोजनीनगर के ग्राम कल्ली पश्चिम पहुंचकर संबंधित सरकारी भूमि का जायजा लिया। साथ ही सरकारी भूमि के संबंधित गाटों की गहनता पूर्वक पड़ताल करने के लिये टीम गठित करने के निर्देश दिए। 
 
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों एवं तहसीलदार,कानूनगो व लेखपाल द्वारा सरकारी भूमि के अवैध कब्जों में संलिप्तता व भू माफियो को संरक्षण देने की जानकारी मिलने पर संबंधित को सस्पेंड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ जनपद के समस्त सरकारी भूमि को अवैधकब्जा से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये स्पेशल टीम गठित की जाएगी। जो कि जनपद के समस्त क्षेत्र के सरकारी भूमियों की पैमाइश, जीएस मैपिंग व जीरो टेगिंग कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों का चिन्ह्यांकन सीमांकन करके अपने स्वामित्व में लिया जाएगा। कल्ली पश्चिम की समस्त सरकारी भूमियों की पैमाइश स्पेशल टीम द्वारा कराया जाएगा।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार