सहारनपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ भीमराव आंबेडकर स्कूल में स्टेट लेवल कबड्डी खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट के दौरान शौचालय में खाना बनाने का मामला सामने आया है।
जैसे मामला सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आया प्रदेश में हड़कंप मच गया। इस मामले में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मामले की जांच करवाने और उक्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के आदेश दिए हैं।
इस सरकार के कदम से खिलाड़ियों में एक साफ़ तौर पर सन्देश जाएगा कि अगर उनके साथ कुछ गलत होता है तो उनको सरकार का पूरा साथ मिलेगा।
सहारनपुर के भीमराव स्टेडियम में 300 महिला कबड्डी प्लेयर्स सब-जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचीं थीं। इनके लिए स्वीमिंग पूल में लंच बनाया गया और उसे टॉयलेट में रख दिया गया।
टॉयलेट में खाना रखने का वीडियो 16 सितंबर का है। इसी दिन खिलाड़ियों को लंच दिया जाना था। वीडियो में दिख रहा है कि टॉयलेट में चावल और पूड़ियां रखी हैं।
टॉयलेट सीट्स खुली हुई हैं और बच्चियां यहां से अपनी प्लेट में खाना उठाती दिख रही हैं। टॉयलेट में ही पूड़ी का आटा गूंथा गया और तेल की कड़ाही भी यहीं रखी हुई दिख रही है।