राजस्थान के कोटा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ हिंदू देवी-देवताओं के अपमान और भील समाज के मासूम लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराने की साज़िश का खुलासा हुआ है। आरोप सीधे अमेरिका से लौटे एक विदेशी नागरिक पर है, जो ईसाई मिशनरी जॉय मैथ्यू का दामाद बताया जा रहा है। मामला सोमवार (21 अप्रैल 2025) शाम की है।
घटना कैथून थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव की है। जानकारी के मुताबिक, विदेशी दामाद अपने पूरे परिवार के साथ कोटा पहुंचा और गांव में धर्मांतरण की फैक्ट्री खोल दी। आरोप है कि ये लोग योजनाबद्ध तरीके से ग्रामीणों की आस्था पर हमला कर रहे थे और उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहे थे।
देवी-देवताओं का अपमान, जबरन क्रॉस पहनाया
बजरंग दल ने इस मामले में मोर्चा खोलते हुए बताया कि मिशनरी गैंग ने गांव में एक जगह 50 से ज़्यादा भील समाज के लोगों को इकट्ठा किया, जहां हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही गईं। ग्रामीणों को ईसाई प्रार्थनाएं सिखाई गईं और उन्हें जबरन क्रॉस पहनाया गया। यही नहीं, धार्मिक लालच के तौर पर नॉनवेज चिकन बाटी और रात के भोज का आयोजन किया गया ताकि लोगों को ईसाई धर्म की ओर झुकाया जा सके।
बजरंग दल के प्रदेश संयोजक योगेश रेनवाल ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस धार्मिक षड्यंत्र की भनक लगी, वे कार्यकर्ताओं की टीम के साथ मौके पर पहुँचे और पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश किया। इसके बाद कैथून थाने की पुलिस को बुलाकर आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस अधिकारी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही, राज्य और केंद्र की खुफिया एजेंसियों – ATS और SOG – को भी अलर्ट पर रखा गया है। अब ज्वाइंट इंटरोगेशन सेल (JIC) इस गंभीर मामले की गहराई से पूछताछ करेगी।