जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग कर दी। यह हमला तब हुआ जब कुछ पर्यटक घुड़सवारी का आनंद ले रहे थे। अचानक आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हमले में कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं जिन्हें गोलियां लगी हैं। यह मामला मंगलवार (22 अप्रैल 2025) का है।
यह घटना पहलगाम की बैसरन घाटी की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकी पर्यटकों के पास पहुंचे और उनमें से एक से उसका नाम पूछा। नाम बताने के बाद आतंकियों ने उसके सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और भाग निकले।
हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटना के बाद सीआरपीएफ की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम (QAT) को मौके पर भेजा गया है। हेलिकॉप्टर के जरिए इलाके की निगरानी की जा रही है। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ घायल स्थानीय निवासी भी हैं जो पर्यटकों के साथ वहां मौजूद थे।
इस घटना के बाद केंद्र सरकार भी सक्रिय हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब दौरे के दौरान ही गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और उन्हें तुरंत हालात की समीक्षा के लिए मौके पर भेजने का निर्देश दिया। अमित शाह अब श्रीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां वे उच्चस्तरीय बैठक करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से फोन पर बातचीत कर हालात की जानकारी ली है और सेना को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।