लखनऊ के जामियातुल मदरसे में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रविवार (20 अप्रैल 2025) की शाम 14 साल की छात्रा का मदरसे के बाथरुम में शव मिला, जिसके बाद से ही वहां हड़कंप मच गया। छात्रा ने कुछ दिन पहले ही इस मदरसे में दाखिल ली थी।
यह मामला लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबग्गा स्थित जामियातुल मदरसे की है, जहां मूल रूप से बिहार के पश्चिमी चंपारण की निवासी छात्रा नुसरत परवीन ने दो दिन पहले ही कक्षा 9 में प्रवेश लिया था। मदरसे के संचालक मुशीर अहमद के अनुसार, वह हॉस्टल में अकेले ही एक कमरे में रह रही थी। जब 20 अप्रैल 2025 की शाम तक वह बाथरूम से बाहर नहीं निकली, तो अन्य छात्राओं ने स्थिति की जानकारी प्रबंधन को दी।
मामले की सूचना मिलते ही दुबग्गा पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा ने पुष्टि की कि यह प्राथमिक दृष्टि में आत्महत्या का मामला है। हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच में जुटी है।
वहीं, छात्रा के चाचा मोहम्मद मुर्तजा ने बताया कि नुसरत लंबे समय से मानसिक तनाव से गुजर रही थी और उसका व्यवहार भी असामान्य रहता था। उन्हें शक है कि इसी मानसिक स्थिति के कारण उसने यह कदम उठाया है।