भरवारी में सड़क हादसे के पूर्व प्रधान की मौत,अस्पताल ले जाते समय हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में बाइक सवार पूर्व प्रधान की गांव जाते समय रास्ते में सड़क हादसे में मौत हो गई,हादसे के बाद पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान को अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पूर्व प्रधान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।पूर्व प्रधान की मौत की सूचना के बाद भरवारी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के महेशपुर रोड पर DDR स्कूल के पास की है जहा देर शाम महेशपुर गांव के पूर्व प्रधान उमेश पुत्र दशरथ लाल भरवारी कस्बे से बाइक से अपने गांव वापस जा रहे थे,जैसे ही वह DDR स्कूल के पास पहुंचे किसी अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी,टक्कर के बाद वह सड़क के किनारे गिर पड़े,गांव के लोगों को इसकी सूचना मिली तो पूर्व प्रधान के भाई रजनीश के साथ वह दौड़कर आया और उन्हे अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक पूर्व प्रधान के भाई रजनीश की तहरीर पर भरवारी चौकी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।वही पूर्व प्रधान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प