गाजियाबाद सर्जिकल गिलव्स की दोबारा धुलाई कर बेचने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार
गाजियाबाद धुलाई करके दोबारा बेचे जा रहे थे अस्पताल में यूज हुए सर्जिकल ग्लव्स, 3 अरेस्ट
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अस्पताल में प्रयोग किए गए दस्ताने की धुलाई कर उन्हें नए डब्बे में पैकिंग कर बेचने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से पैक कर मार्केट में सप्लाई करने वाली फैक्ट्री से 98 बोरे प्रयोग किए गए दस्ताने व 60 बोरे धुले हुए दस्ताने 800 पैकिंग बॉक्स दो धुलाई मशीन एक सुखाने वाली मशीन एक वाशिंग मशीन बरामद की है। वहीं इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात डॉक्टर इलाज राजा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रॉनिका सिटी सेक्टर बी 3 प्लॉट संख्या 41 में एक फैक्ट्री चलाई जा रही है जहां पर अस्पताल से इस्तेमाल किए हुए सर्जिकल दस्ताने लाकर उनकी धुलाई करने के बाद नई पैकिंग में पैक किया जा रहा है सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो फैक्ट्री में गुड्डू उर्फ जमीन अजीम अहमद पुत्र जहीर अहमद मोहम्मद परवेज पुत्र मोहम्मद यूनुस इन तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और इनके खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प