सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

पहले रेप, फिर जेल, जमानत मिलने पर पीड़िता की नृसांक हत्या

बलात्कारी ने पीड़िता युवती के किये टुकड़े टुकड़े l पहले दुष्कर्म, फिर अपहरण उसके बाद की हत्या l राउरकेला से झारसुगुड़ा पुलिस ने बरामद किये युवती के सवों के टुकड़े, दुष्कर्म के आरोपी ने ज़मानत पर छूटने के बाद दिया घटना को अंजाम l

सुभाष कुमार गुप्ता, राउरकेला, सुन्दरगढ़, ओड़िशा
  • Dec 12 2024 5:21PM
पहले बलात्कार फिर अपहरण उसके बाद हत्या, हत्या कर सव के टुकड़े कर अलग अलग जगहों पर  फेंकना, ऐसी ही एक दिल देहला देने वाली घटना देखने को मिली है राउरकेला सहर में l दुष्कर्म के आरोपी ने ज़मानत पर छूटने के बाद युवती का झारसुगुड़ा से अपहरण कर राउरकेला लाकर उसकी हत्या कर, शरीर के टुकड़े टुकड़े कर सव को ब्राह्मणी नदी से लेकर विभिन्न जगहों पर फेंक दिया l बड़ी मुश्किल से सिर से लेकर पाँव तक का अंग मिल पाया था, पीड़िता के परिजनों ने कपडे, ज्वेलरी व कटे अंगों से सिनाकस्त की डी. एन. ए टेस्ट की भी तैयारी की जा रही है l पुलिस ने मुख्य आरोपी व उसके साथी को गिरफ़्तार किया है l डी. आई. जी बृजेश राय व झारसुगुड़ा पुलिस ने इस वारदात की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है l पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार सुंदरगढ़ के लेफ्रिपारा थाना अंचल के कुनु किसान (24) ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है l झारसुगुड़ा पुलिस आरोपी कुनु किसान को राउरकेला लेकर आई और उसके निशानदेही पर, टुकड़ों में काटी गई उसके शरीर के अधिकांश अंश को ब्राह्मणी नदी के बालू घाट के विषर्जन तट व हनुमान वाटिका के निकट नाले से बरामद किया l राउरकेला पुलिस की मदद से झारसुगुड़ा पुलिस ने ब्राह्मणी नदी के दुशरे पुल के पास नदी से धड़ व शरीर के दुशरे अंग बरामद किये थे l पुलिस के अनुसार अगस्त 2023, में नाबालिक पीड़िता के साथ आरोपी ने बलात्कार किया था जिसकी शिकायत पर सुंदरगढ़ जिले के धरुआडीही थाने में पोस्को का मामला दर्ज हुआ था l अगस्त 2023 में कुनु किसान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गाया था l आरोपी कुनु को इस साल अंतरिम ज़मानत थी लेकिन कोर्ट में पेस नहीं होने के कारण उसके खिलाफ गैर जमानती वारेंट कोर्ट द्वारा जारी किया गया था l पीड़िता झारसुगुड़ा में अपने मौसी के घर रह कर बेहरामल मै एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी l पुलिस ने जब गुमसुदा के आरोपी कुनु किसान पर ध्यान केंद्रित किया और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तब आरोपी से पता चला की उसने पीड़िता से पोस्को मामले में राहत दिलाने के लिए  दबाब बनाने की कोशिश की मगर वह नहीं मानी, तब गुस्से में आकर उसने यह दिल देहला देने वाली घटना को अंजाम दिया l

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार