सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ: गोसाईगंज पुलिस ने हाईवे चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लाखों का सामान बरामद

अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राजेश कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर बताया कि पिछले 1 महीने से हाईवे पर खड़े ट्रक व लोड वाहनों के तिरपाल काट कर सामान को चोरी करने की शिकायत आ रही थी।

Rajat Mishra
  • Dec 23 2024 2:35PM

इनपुट- सुमित श्रीवास्तव, लखनऊ

 
गोसाईगंज पुलिस ने हाईवे पर खड़े ट्रकों व लोड वाहनों से चोरी करने वाले 10 शातिर चोरों को गिरफ़्तार किया तथा उनके कब्जे से चोरी की हुई रिफाइंड तेल, नए वाहनों के टायर और पेंट के साथ साथ दो लग्जरी कारों को भी बरामद किया। अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राजेश कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर बताया कि पिछले 1 महीने से हाईवे पर खड़े ट्रक व लोड वाहनों के तिरपाल काट कर सामान को चोरी करने की शिकायत आ रही थी। 
 
गोसाईगंज थाना प्रभारी ब्रजेश त्रिपाठी के द्वारा जाँच पड़ताल के बाद 21 दिसंबर की रात को पुलिस द्वारा सुल्तानपुर लखनऊ हाईवे पर बने गंगागंज बैरियर पर चेकिंग की जा रही थी। तभी बिना नंबर प्लेट की सफेद अर्टिगा कार सुलतानपुर की ओर से आती हुई दिखाई दी, जिसको पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया गया लेकिन रुकने के बजाय गाड़ी को और तेज रफ़्तार से भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने पीछा किया और गोसाईगंज थाना क्षेत्र के पास रोक लिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि एकांत में खड़े वाहनों में तिरपाल को चाकू से काटकर उसमें से सामान चोरी कर लेते थे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार