इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का भव्य उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि आशीष कुमार सिंह, विधायक, बिलग्राम-मल्लावां, हरदोई ने दीप प्रज्जवलित कर ‘स्पर्धा-2024’ का उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विश्व एकता व विश्व शान्ति के गीत गाते देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों की उपस्थिति से लघु विश्व का दृश्य साकार हो उठा। इससे पहले, ‘स्पर्धा-2024’ का शुभारम्भ सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ तथापि सी.एम.एस. छात्रों ने विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वजों को हाथों में लहराते हुए सारे विश्व में शान्ति रहे का सन्देश दिया। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने भारतीय संस्कृति का आलोक बिखरते एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। देश-विदेश से पधारी टीमों के मार्च पास्ट को भी सभी ने खूब सराहा। बता दें कि अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का आयोजन 6 से 9 नवम्बर तक किया जा रहा है जिसमें श्रीलंका, नेपाल एवं भारत के विभिन्न प्रदेशों से लगभग 500 से बाल खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस अवसर पर देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि आशीष सिंह ‘आशू’ ने कहा कि अनुशासन, राष्ट्रप्रेम तथा खेल भावना ही एक अच्छे और अनुशासित खिलाड़ी की पहचान है, जो उसे समाज व राष्ट्र का आदर्श नागरिक बनाती है। आज के यही खिलाड़ी कल के ओलम्पिक चैम्पियन बनकर देश का नाम सारे विश्व में रोशन करेंगे। उन्होंने सिटी मोन्टेसरी स्कूल को बधाई दी कि खेलों के क्षेत्र में आगे आकर इतना शानदार ओलम्पियाड आयोजित किया गया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि ‘स्पर्धा-2024’ विश्व शान्ति और विश्व एकता की भावना को आगे बढ़ाने की एक और कड़ी है। इस अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड में देश-विदेश के छात्रों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर न केवल प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा अपितु उनमें वसुधैव कुटुम्बकम की भावना का भी विकास होगा।
‘स्पर्धा-2024’ की संयोजिका एवं सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की प्रधानाचार्या ज्योत्सना अतुल ने देश-विदेश से पधारे बाल खिलाड़ियों एवं गणमान्य आतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि इस ओलम्पियाड में देश-विदेश की उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को अपने दमखम का प्रदर्शन करने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा। ज्योत्सना अतुल ने बताया कि ‘स्पर्धा-2024’ के अन्तर्गत ट्रैक एण्ड फील्ड, बैडमिन्टन, जूडो, कराटे, ब्रश एण्ड बियोण्ड एवं एग्री टु डिसएग्री (वाद-विवाद) प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।
सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ‘स्पर्धा-2024’ के अन्तर्गत खेल प्रतियोगिताएं कल 7 नवम्बर से प्रारम्भ होंगी। ट्रैक एण्ड फील्ड प्रतियोगिताएं आर.डी.एस.ओ. स्टेडियम, मानक नगर में एवं बैडमिन्ट की प्रतियोगिताएं आर.डी.एस.ओ. बैडमिन्टल हॉल में आयोजित होंगी। जुडो, कराटे एवं अन्य प्रतियोगिताएं सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित की जायेंगी।