सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कुशीनगर में उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर त्रिदिवसीय प्रदर्शनी एवं मेले का भव्य उद्घाटन

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जनपद मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क में प्रदेश सरकार की जा कल्याणकारी योजनाओं , उपलब्धियों, निर्माण कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी एवं 25 से 27 मार्च तक चलने वाले त्रिदिवसीय मेले उद्घाटन मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा फीता काट कर तथा दीप प्रज्वलन कर किया।

कन्हैया कुशवाहा @KanhaiyaStv
  • Mar 26 2025 10:30AM
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जनपद मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क में प्रदेश सरकार की जा कल्याणकारी योजनाओं , उपलब्धियों, निर्माण कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी एवं 25 से 27 मार्च तक चलने वाले त्रिदिवसीय मेले उद्घाटन मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा फीता काट कर तथा दीप प्रज्वलन कर किया।
         प्रभारी मंत्री जी द्वारा सर्व प्रथम विभिन्न विभागों यथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रदर्शनी, उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग, कृषि विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, गन्ना विकास विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, जिला अग्रणी बैंक, हर घर नल जल, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग , बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र आदि विभागों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टाल का अवलोकन किया गया तथा उद्यान विभाग के तत्वावधान में स्थापित 102.5 फीट लंबे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात उत्कर्ष के 8 वर्ष , उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा महाकुंभ 2025 पर आधारित लघु फिल्म भी सभी उपस्थित गणमान्यों को दिखाई गई। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नाट्य गीत संगीत तथा संस्कृति विभाग द्वारा नामित कलाकारों द्वारा संगीत कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी किया गया। जिसकी सराहना स्वयं प्रभारी मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति पत्र मुसहर समुदाय के लाभार्थियों को आवास पट्टा प्रमाण पत्र, ऑडीओपी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को टूल किट, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रतीकात्मक चेक तथा प्रशस्ति पत्र, सफाई कर्मियों को सफाई किट आयुष्मान भारत कार्ड के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक कार्ड, टीवी मुक्त अभियान के अंतर्गत पोषण पोटली, मूंग व उड़द किट, निपुण सम्मान तथा दिव्यांगजन को कृत्रिम सहायक उपकरण, उद्यान विभाग के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र तथा डेमों चेक , टैबलेट,कन्या विवाह सहायता योजना के लाभार्थी को , केसीसी डेमो चेक आदि का वितरण किया गया। 
 
 
अपने संबोधन के दौरान प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि मैं अभिभूत हो उठा हु कलाकारों की लोकसंगीत, एवं छात्राओं की हृदय स्पर्शी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर। आज यह कार्यक्रम जनकल्याणकारी योजनाओं तथा प्रदेश सरकार 8 वर्ष बेमिसाल पूर्ण होने के अवसर पर तथा जनमानस को समस्त योजनाओं से लाभान्वित करने , उपलब्धियों की जानकारी देने हेतु आयोजित की जा रही है। जनता जनार्दन है प्रत्येक मंत्रीगण को जनता को जनार्दन मानकर ही उनकी सेवा करनी चाहिए। हमारे देश और प्रदेश का प्रधान सेवक लोकतंत्र के मंदिर में प्रवेश कर रहे थे तो उनके अंदर मैंने यह सेवा भाव उसी क्षण देखा था। महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु यशस्वी मुख्यमंत्री जी 17 बार व्यवस्था देखने हेतु प्रयागराज गए थे जिससे की जनता जनार्दन को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। लगभग 65 करोड़ स्नानार्थियों ने एक जगह इकट्ठा होकर स्नान किया और सनातन संस्कृति को मजबूत किया। देश को एवं प्रदेश को युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध चाहिए। मुझे गर्व है कि मैं कुशीनगर जिले का प्रभारी मंत्री हूं । यह जिला उत्तरोत्तर समृद्ध हो रहा है । प्रदेश में पूरी तरह सुशासन स्थापित हो चुका है। उन्होंने अपने संबोधन में राम राज्य की बात भी कहीं। उन्होंने कहा कि इंडिया की जीडीपी यूके की जीडीपी से अधिक है। भारत जिस देश का गुलाम था आज उसकी जीडीपी उससे ऊपर है। भारत के बाहर देश विदेश में मंदिर स्थापित किया जा रहे हैं। आज कलावा और तिलक देखकर किसी को रोका नहीं जाता है। पूर्व के समय में भर्ती तथा नौकरियों में गड़बड़ी होती थी किंतु आज प्रत्येक भर्ती पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष तथा ससमय पूर्ण की जा रही है। देश की बेटियों को किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के कारण रोना नहीं पड़ रहा है। भर्तियों की सूची पूर्णता पारदर्शिता से उपलब्ध कराई जाती है। नौजवानों के प्रति न्याय हो रहा है। योग्यता का गला आज गला घोटा नहीं जा रहा है बल्कि उनका सम्मान हो रहा है। आलू के अनुसंधान केंद्र पहले पेरू में था और आज दूसरी शाखा आगरा में है। नर्सरी के माध्यम से किसानों को पद दिया जा रहा है किसान सम्मन निधि से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है तथा डीबीटी के माध्यम से किसानों का प्रत्येक भुगतान कदाचार मुक्त तरीके से किया जा रहा है। प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास की अवधारणा के साथ सेवा कर रही है कुशीनगर की देवता तुल्य जनता को धन्यवाद देना चाहूंगा । उन्होंने जनमानस को प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी बताया। कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों का समुचित क्रियान्वयन इसी भांति आगे भी करता रहूंगा। 
 
इस अवसर पर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, विधायक कसया पी0एन0 पाठक, विधायक हाटा मोहन वर्मा, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, रामकोला विनय प्रकाश गौंड, विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, तमकुहीराज डा0 असीम राय,भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनय जायसवाल , जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह सहित अन्य जा प्रतिनिधिगण, जनपद स्तरीय अधिकारीगण इवन कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार