सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Gujarat: आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में लेंगे हिस्सा

पीएम मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

Ankur Pratap
  • Oct 30 2024 2:24PM

पीएम मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। वह गुजरात के केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे और राज्य को 280 करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

प्रशिक्षु अधिकारियों की सभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम मोदी आज केवडिया में 280 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। जिसका उद्देश्य पर्यटक अनुभव को बढ़ाना, पहुंच में सुधार करना और क्षेत्र में सतत विकास पहल का समर्थन करना है। आज शाम को पीएम मोदी 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को भी संबोधित करेंगे। इस साल कार्यक्रम का विषय आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए रोडमैप है। इस कार्यक्रम में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की 3 सिविल सेवाओं के 653 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल होंगे।

सरदार पटेल को अर्पित करेंगे पुष्पांजलि

प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर को सुबह लगभग 7:15 बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पीएम मोदी एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और एकता दिवस परेड के साक्षी बनेंगे। जिसमें 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश पुलिस, चार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड के 16 मार्चिंग दल शामिल होंगे।  

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार