सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

पुलिस चौकी महाराजपुर छेत्र में सिपाही व चौकी प्रभारी की मिलीभगत से महराजपुर गाँव मे जोरो से फल- फूल रहा है अवैध स्मेक का धंधा

पुलिस चौकी महाराजपुर छेत्र में सिपाही व चौकी प्रभारी की मिलीभगत से महराजपुर गाँव मे जोरो से फल- फूल रहा है अवैध स्मेक का धंधा

प्रमोद कुमार
  • Dec 13 2024 4:02PM
*ग़ाज़ियाबाद* :-  महराजपुर पुलिस चौकी जो कि थाना लिंक छेत्र के  अंतर्गत है इसके अंतर्गत आने वाले गांव महराजपुर में सूत्रों से मिली जानकारी से पता लगा है कि कुछ दलालो के साथ मिलकर चौकी में तैनात एक सिपाही जिसका नाम दिनेश कुमार है व चौकी प्रभारी जाहिद खान महराजपुर गाँव व आसपास के छेत्र मे स्मेक बिकवा रहे हैं !
 
जिसमे महराजपुर गांव के ही कुछ दलाल किस्म के लड़के है जिनका नाम इमरान S/o नन्हें ,राहुल S/o साहिद, राहुल S/o ताकिर,जाकिर सीमेंट वाले का लड़का इन दलाल किस्म के लड़कों के  साथ ही मिलकर दिनेश सिपाही व चौकी प्रभारी मिलकर स्मेक बिकवाते है इतना ही नही अज्ञात सूत्रों से ये भी पता चला है कि ये उनसे उसकी एवज में  बिस हजार रुपये दिनेश सिपाही व बिस हजार रुपये चौकी प्रभारी खुद उन  दलालो से वसूल करते हैं 
 
 देखना ये की क्या ग़ाज़ियाबाद कमिश्नर साहब या कमिश्नरी में तैनात उच्च अधिकारियों को ये सब दिखाई नहीं देता है या फिर सब कुछ जानते हुए भी अनजान हैं जो इस नशे के कारोबार पर कोई लगाम कसने में नाकाम दिख रहे हैं !  वही इस स्मेक  से न जाने कितनी ही जिंदगी बर्बाद हो रही है,ओर कितनो के  घर बर्बाद हो रहे हैं 
 देखते हैं कि ग़ाज़ियाबाद के कमिश्नर साहब व डीसीपी साहब अब इस पर क्या कार्यवाही करते हैं या फिर ये नशे का कारोबार युही चलता रहेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा
 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार