एरो इंडिया 2025 के दौरान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 11 फरवरी, 2025 को बेंगलुरु में आर्मेनिया के रक्षा मंत्री श्री सुरेन पापिक्यान, मलावी की रक्षा मंत्री मोनिका चंगानामुनो और मेडागास्कर के सशस्त्र बलों के मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल साहिवेलो लाला मोंजा डेल्फिन से द्विपक्षीय बैठकें कीं।
रक्षा मंत्री और आर्मेनियाई रक्षा मंत्री की बैठक ने दोनों पक्षों को द्विपक्षीय रक्षा सहयोग से संबंधित मामलों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान किया। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों के बढ़ते महत्व को स्वीकार किया, जो सैन्य और सैन्य-तकनीकी सहयोग पर बहुआयामी दृष्टिकोण के साथ अच्छे से प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने द्विपक्षीय प्रशिक्षण सहयोग को बढ़ाने और दोनों देशों की रक्षा उद्योगों के बीच संयुक्त उद्यम की संभावनाओं पर चर्चा की। इंटरऑपरेबिलिटी बढ़ाने के उद्देश्य से, दोनों नेताओं के बीच भारतीय-केन्द्रीय एशिया संयुक्त सेना अभ्यास में आर्मेनिया की पर्यवेक्षक के रूप में भागीदारी पर सहमति बनी।
मलावी के रक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत करने, प्रशिक्षण, सैन्य पाठ्यक्रम और सशस्त्र बलों की क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की। दोनों पक्षों ने रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया को तेज करने पर भी सहमति व्यक्त की, ताकि आपसी समझ और रणनीतिक हितों को बढ़ावा दिया जा सके।
मेडागास्कर के सशस्त्र बलों के मंत्री से मुलाकात के दौरान, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और समुद्री क्षेत्र से संबंधित मामलों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से भारतीय महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते की शीघ्रता से समाप्ति और रक्षा बलों की क्षमता निर्माण में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की।