सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

पिपरा प्रखंड में हुआ दुर्गा पूजा कमेटी का गठन

पिपरा प्रखंड अंतर्गत पिपरा बाजार में दुर्गा पूजा कमेटी का गठन किया गया। पिपरा बाजार निवासी युवा समाजसेवी बबलू मिश्रा ने बताया कि कमेटी के अध्यक्ष दीपक सोनी ,कोषाध्यक्ष भीम प्रजापति, पप्पू कुमार यादव तथा सचिव विष्णुदेव गुप्ता, लव कुमार सिंह को मनोनीत किया गया है।

गौतम राज
  • Sep 24 2021 4:34PM
पिपरा प्रखंड अंतर्गत पिपरा बाजार में दुर्गा पूजा कमेटी का गठन किया गया। पिपरा बाजार निवासी युवा समाजसेवी बबलू मिश्रा ने बताया कि कमेटी के अध्यक्ष दीपक सोनी ,कोषाध्यक्ष भीम प्रजापति, पप्पू कुमार यादव तथा सचिव विष्णुदेव गुप्ता, लव कुमार सिंह को मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। मूर्ति का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। बताते चलें कि यहां का दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत स्वर्गीय पहलवान मथुरा सिंह के द्वारा 1950 ईस्वी में शुरू किया गया था। जो आज तक निर्बाध रूप से चलते आ रहा है। लगभग 70 वर्षों से यह पूजा काफी उतार-चढ़ाव के बीच गुजरा है। शुरुआती दौर में स्वर्गीय मथुरा सिंह के द्वारा लगातार 20 वर्षों तक अपनी तरफ से यह दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया गया था। जिसमें बिहार, झारखंड नहीं पूरे हिंदुस्तान के नामचीन संगीत कलाकार का पिपरा में 10 दिनों तक जमघट लगता था। कार्यक्रम पिपरा बाजार में 10:00 बजे दिन से शुरू होकर 4:00 बजे भोर तक चलता था ।संगीत के बड़े कलाकारों में ठुमरी के बादशाह जयराम तिवारी, ध्रुपद ख्याल गायकी के महारथी सियाराम तिवारी ,रामचतुर मलिक, रेडियो स्टेशन कलाकार सूरदास सत्यनारायण सिंह ,विजयी सिंह, रामस्वरूप पाठक आदि मुर्धन्य कलाकार आते थे ।जिन्हें आज भी लोग नहीं भूले हैं ।कुश्ती के राष्ट्रीय स्तर के पहलवान अपना कौशल दिखाते थे। प्रतिदिन 5000 लोगों का भीड़ इकट्ठा होता था। स्वर्गीय पहलवान साहब के सहयोग मे उनके बड़े भाई स्वर्गीय सरजु सिंह एवं पिपरा के हरिहर मिश्रा, विष्णुदत्त मिश्रा ,किशनदत्त मिश्रा, दरबारी साव ,कोटी साव ,हीरामन साव, नानकेश सिंह, नागदेव सिंह सुखदेव प्रजापति ,हरक राम ,धुटी राम का भरपूर सहयोग और समर्थन मिलता था। आज यह पूजा नौजवान कमेटी के हाथों में चल रहा है। जो बखूबी शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण तरीके इसका आयोजन कर रहे हैं। आज तो यहां थाना एवं प्रखंड स्थापित हो गया है ।शांति व्यवस्था में प्रशासन भी सहयोग करती है। पूजा शानदार होने की उम्मीद है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार