सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Jay Shah: ICC के सबसे युवा अध्यक्ष बने जय शाह, 5वीं बार कोई भारतीय संभालेगा पद, जानें इससे पहले किस-किस ने संभाली जिम्मेदारी

बीसीसीआई के सचिव जय शाह अब ICC के सबसे युवा और 5वें भारतीय अध्यक्ष चुने गए है।

Rashmi Singh
  • Aug 28 2024 11:30AM

बीसीसीआई के सचिव जय शाह को मंगलवार यानी 27 अगस्त को ICC का चैयरमैन चुना गया। उन्होंने निर्विरोध जीत दर्ज करते हुए इस पद को अपने नाम किया है। शाह 1 दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन का कार्यभार संभालेंगे। जय शाह आईसीसी इतिहास के सबसे युवा चेयरमैन चुने गए है। उन्होंने कम उम्र में ही कई उपलब्धियां हासिल किया है। अब वो वैश्विक क्रिकेट के संचालन की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार है। हालांकि, वह आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले पहले नहीं बल्कि 5वें भारतीय है। ऐसे में आईए जानते है कि उनसे पहले कौन भारतीय यह पद संभाल चुके है। 

जगमोहन डालमिया

बता दें कि, जगमोहन डालमिया पहले भारतीय थे, जिन्हें ICC चेयरमैन पद के लिए चुना गया था। उन्होंने साल 1997 से 2000 तक ICC चैयरमैन का पद संभाला था। 

शरद पवार

वहीं दूसरी बार शरद पवार को ICC चेयरमैन पद के लिए चुना गया था। उन्होंने साल 2010 से 2012 तक इस पद को संभाला था। आईसीसी में पद संभालने से पहले वह बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रहे थे।  2005 से 2008 तक शरद पवार बीसीसीआई के अध्यक्ष थे। 

एन श्रीनिवासन

चेन्नई सुपर किंग्स के सह मालिक और बिजनेसमैन एन श्रीनिवासन को तीसरे भारतीय थे, जिन्हें ICC चेयरमैन के लिए चुना गया था। उन्होंने 2014 से 2015 तक पद को संभाला था। बता दें कि, एन श्रीनिवासन के प्रेजीडेंट बनने के बाद ही आईसीसी के इस पद का नाम बदलकर 'चेयरमैन' कर दिया गया था।

शशांक मनोहर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, BCCI के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर  को भी ICC चेयरमैन के लिए चुना गया था। उनका कार्यकाल 2015 से 2020 तक चला था। 


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार