रिटायर्ड कानूनगों पर कागजों में हेरफेर का कास्तकार ने लगाया आरोप, शिकायत
कौशांबी। सेवा मुक्त होने के बाद भी तहसील मंझनपुर में अन्य कर्मचारियों की भंाति काम कर रहे एक रिटायर्ड कानूनगो पर कास्तकार ने कागजों में हेरफेर करने का गंभीर आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कास्तकार ने आरोप लगाया कि कानूनगो पद से सेवा मुक्त हुए यह कर्मचारी तहसीलदार न्यायालय में काम करता है जो प्रपत्रों में घालमेल कर कास्तकारों से मोटी रकम वसूल करता है।
सदर तहसील के पश्चिम शरीरा निवासी द्वारिका प्रसाद पुत्र स्व0 गंगा प्रसाद ने जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराया है कि वर्षो पूर्व काननूगो पद से सेवा निवृत हुए बैजनाथ जो आज भी पूर्व की भांति तहसीलदार न्यायालय में काम करता है। जो मुकदमों के आदेश टाइप किए जाने में प्रमुख भूमिका निभाता है। जिसका फायदा उठाकर वह कास्ताकारों से मोटी रकम वसूल करता है। ऐसा ही मामला उनके समक्ष भी आया। शिकायती पत्र में द्वारिका प्रसाद ने बताया कि पिता के स्थान पर बाबा का नाम दर्ज हो जाने के मामले में चल रहे मुकदमें की पत्रावली में बैजनाथ ने गलत आदेश करा दिया। जिसका लाभ विपक्षी व आपत्तिकर्ता को मिला और उसे शोषण का शिकार होना पडा। शिकायती पत्र में कास्तकार ने मांग किया कि ऐसा कर्मचारियों को प्रमुख पदों पर न नियुक्त किया जाए अन्यथा वह पद का दुरूपयोग करते हुए कास्तारों का शोषण करते है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प