इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207
"स्वच्छ घाट छठ प्रतियोगिता 2.0" के अंतर्गत लखनऊ नगर द्वारा जीरो वेस्ट छठ पूजा का आयोजन किये जाने से संबंधित लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। उक्त के अंतर्गत लोगों के बैठने की, वस्त्र बदलने हेतु चेंजिंग रूम एवं टॉयलेट व शौंचालय इत्यादि की व्यवस्थाएं कराई गई हैं।
वहीं छठ पूजा स्थलों/घाटों की सुंदरता को और अधिक बढ़ाने के लिए घाटों का सुन्दरीकरण करवाने के साथ ही वृहद रूप से लाइटिंग की व्यवस्था भी करवाई गई है। साथ ही पर्व को जीरो वेस्ट बनाने एवं घाटों को नो प्लास्टिक ज़ोन बनाने हेतु नगर वासियो/श्रद्धालुओं से प्रतिबंधित प्लास्टिक/पॉलिथीन का इस्तेमाल न किये जाने की अपील कर उन्हें जागरूक भी किया गया है।साथ ही घाटों पर मौजूद वेंडरों को अपने स्टॉल व ठेलों पर दोने पत्तल के बजाय स्टील के बर्तनों को इस्तेमाल किये जाने के सख्त निर्देश भी दिए गए हैं।