उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज संगम नगरी पहुंच हैं। जहां वह महाकुंभ की तैयारियों का जायजा ली है और जरूरी दिशा-निर्देश दिए है। इस दौरान सीएम योगी ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की।
गंगा आरती के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेला 2025 से पहले प्रयागराज में टेंट सिटी और मेला सर्किट हाउस का निरीक्षण भी किया है। इसके बाद सीएम ने मीडिया से बातचीत भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ''महाकुंभ के लिए तैयारियों की समीक्षा के लिए यहां आए हैं। 30 पैंटून पुल तैयार किए जा रहे हैं। सिंचाई विभाग के द्वारा स्वच्छ गंगा के दर्शन सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रदूषित पानी नदी में जाने से रोकने के लिए काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 100 बेड का एक अस्थायी अस्पताल स्थापित कर दिया है।"
सीएम योगी के आगमन को देखते हुए प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री प्रयागराज में सिर्फ चार घंटे रुकेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 4.10 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर महाकुंभ की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिन स्थानों का सीएम निरीक्षण करेंगे, वहां की सड़कों को दुरुस्त कर दिया गया है। सीएम योगी खुद महाकुंभ की तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं। इस बार महाकुंभ बहुत ही भव्य और ऐतिहासिक तरीके से मनाया जाएगा, जिसमें 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।