इनपुट- सुमित श्रीवास्तव, लखनऊ
श्री जानकी वल्लभ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महामना परिवार अर्जुनगंज द्वारा 13 फरवरी से 19 फरवरी तक नियमित श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुवात मंगलाचरण वि मानस महिमा से हुई और कथा का समापन भरत चरित्र शबरी प्रसंग व सुंदरकांड एवं राजतिलक से होगा।
आपको बता दें 20 फरवरी को श्री जानकी वल्लभ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन शोभायात्रा व विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा। जिसमें कथा वाचकपूज्य सुधीरानंद महाराज के मुखारविंद से कथा प्रारंभ हुई । इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा एवं कथा सभी स्वयंसेवक बंधु जिसमें विनय,रुद्र कुमार, अवधेश, आकाश शुक्ला, चिंतामणि,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, विनीत मिश्रा प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र पांडे आदि उपस्थित रहे।