देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले श्री सिद्धिवानयक मंदिर में पूजा अर्चाना की है। यहां उन्होंने भगवान गणेश के दर्शन किए है। दरअसल, आज शाम 5.30 बजे वो तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह का भव्य आयोजन आजाद मैदान में किया गया है। वहीं देवेंद्र फडणवीस के साथ अजित पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। जब कि, एकनाथ शिंदे के शपथ पर अभी तक संस्पेंस बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में कुल 70 से ज्यादा वीवीआईपी नेता शामिल होंगे। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, धर्मयोद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज शामिल होंगे। इनके अलावा 'लाडकी बहन' योजना की 1000 लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है।
समारोह में शामिल होंगे ये VVIP मेहमान
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
2. धर्मयोद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी
3. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
4. NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री
5. कई केंद्रीय मंत्री
6. साधु-संत
7. लाडली बहना योजना की 1,000 लाभार्थी महिलाएं
8. किसान लाभार्थी
9. उद्योग, मनोरंजन, शिक्षा और साहित्य जगत की जानी-मानी हस्तियां
10. महायुति के सभी घटक दलों-भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के कार्यकर्ता
आपको बता दें कि 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति ने 233 सीटों पर जीत हासिल की है, जिसमें बीजेपी की 132 सीटें, शिंदे शिवसेना की 57 सीटें और एनसीपी की 41 सीटें शामिल हैं। बीजेपी ने इस बार चुनाव में 149 उम्मीदवार उतारे थे। जबकि शिवसेना ने 81 और एनसीपी ने 59 उम्मीदवारों को टिकट दिया था। जबकि विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को सिर्फ 49 सीटें ही मिल सकीं, जिनमें से सबसे ज्यादा उद्धव ठाकरे की शिवसेना (20 सीटें) को मिली। इसके अलावा कांग्रेस 16 सीटें और शरद पवार की एनसीपी 10 सीटें जीतने में सफल रही।