जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बड़ा हादसा हुआ है। शनिवार को सेना का एक ट्रक पहाड़ी से नीचे लुढक गया है। इस हादसे में 4 जवान वीरगति को प्राप्त हुए है। वहीं 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए है।
इस हादसे को लेकर अधिकारियों ने कहा कि, 'सैनिकों को ले जा रहा सेना का एक ट्रक बांदीपोरा के सदर कूट पाईन इलाके के पास उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब एक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद ट्रक पहाड़ी से नीचे लुढ़क गया। इस घटना में 3 जवानों की मौत हो गई और 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बल और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद है।
सेना ने इस सड़क हादसे को लेकर एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया है कि, 'एक 2.5 टन का वाहन, जो छह वाहनों के काफिले का हिस्सा था, पुंछ के पास ऑपरेशनल ट्रैक पर चलते समय सड़क से उतर गया और खाई में गिर गया।' बांदीपोरा में ही गत 15 दिसंबर को सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वाहन बांदीपोरा से गुरेज की ओर जा रहा था, जब जेडखुसी नाला के पास हादसे का शिकार हो गया, जिसमें कई जवान घायल हो गए थे।
24 दिसंबर के हादसे में 5 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि, इससे पहले भी 24 दिसंबर 2024 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में बड़ा सड़क हादसा हुआ था। हादसे में सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। ये हादसा पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुआ. इस हादसे में पांच जवानों की मौत हो गई। ठीक चार दिन पहले यानी 31 दिसंबर 2024 को पुंछ जिले के मेंढर में LOC के पास बलनोई इलाके में सेना की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। यह हादसा शाम छह बजे हुआ, जब सेना का वाहन कई जवानों को लेकर ऑपरेशनल ड्यूटी पर जा रहा था। रास्ते में हादसा हो गया और सेना की गाड़ी करीब 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में भी पांच जवानों की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।