*मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर लगातार हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई वहीं दूसरी ओर विकास प्राधिकरण की आंखों में धूल जोकर अवैध तरीके से पार्किंग की जगह में चल रहा रेस्टोरेंट*
*विकास प्राधिकरण की आंखों में धूल जोकर अवैध तरीके से पार्किंग की जगह में चल रहा रेस्टोरेंट*
मुरादाबाद ।
मुरादाबाद में लगातार विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण व निर्माण को किया जा रहा ध्वस्त लेकिन इसके बावजूद भी कुछ दबंगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा ।
बात की जाए तो जहां एक और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अतिक्रमणों और बिना मानचित्र के निर्माण पर बड़ी कार्रवाई हो रही है लेकिन बात की जाए तो कुछ बड़े उद्योगपति और रसूखदारों के आगे विकास प्राधिकरण कार्रवाई करने में संकोच कर रहा है , वही बात की जाए तो मुरादाबाद में कुछ जगह पर विकास प्राधिकरण द्वारा लगाई गई सील के बावजूद भी निर्माण कार्य चल रहे हैं और कहीं-कहीं तो बिना जानकारी के ही लोगों ने अवैध रूप से अपने उद्योग कारखाने भी लगा लिए हैं वहीं दूसरी ओर विकास प्राधिकरण की आंखों में धूल झोंक कर अवैध निर्माण इस तरह भी कर लिए गए हैं की मानचित्र पास कराकर अवैध तरीके से पार्किंग की जगह को निजी व कमर्शियल रूप से रेस्टोरेंट के रूप से इस्तेमाल करने का भी कार्य चल रहा है । इस पर विकास प्राधिकरण सचिव से बात की गई तब उनका कहना है की मुरादाबाद विकास प्राधिकरण लगातार अवैध अतिक्रमण व बिना मानचित्र के पास कराए गए भावनाओं पर भी कार्रवाई कर रहा है लेकिन इसके बाद भी यदि कोई इस तरीके की सूचना प्राप्त होती है तो उसकी जांच कर उचित कार्रवाई जल्द करी जाएगी ।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प