नगरीय क्षेत्र के अधिकारियों की समीक्षा बैठक
अलीराजपुर 29 अगस्त । जिला नगरीय विकास अभिकरण एवं डिप्टी कलेक्टर श्री जी पी अग्रवाल की अध्यक्षता में जिले समस्त नगरीय क्षेत्र के अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजन अलीराजपुर नगर पालिका के सभा कक्ष में किया गया । इस दौरान उन्होने समस्त नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व वसूली के कार्य में प्रगति लाए एवं समस्त नगरीय क्षेत्र में पेयजल से संबंधित समस्या एवं शुद्ध पेयजल वितरण की व्यवस्था बनाई जाए । नगरीय क्षेत्रों में जहां अंधेरा एवं आवश्यक स्थानों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए बंद स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया जाए । नगरीय क्षेत्रों में पशु को चिन्हित कर संबंधित मालिकों सौंपा जाए और उन्हे निर्देशित किया जाए की दौबारा नगर में पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान श्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास , मौसमी बिमारी को नियंत्रण करने के लिए उपाय , दवा छिड़काव , नालियों की साफ सफाई आदि योजनाओं से संबंधित निर्देश दिए ।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका कमल मुजाल्दे , उपयंत्री राजकुमार अहीरवाल समेत डूडा कर्मचारी श्री संजय लाकरे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे