जनपद बुलंदशहर के खुर्जा में नंदोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर डीसी गुप्ता कांटे वाले नंद बाबा बने, और पारुल अग्रवाल ने यशोदा मैया का किरदार निभाया।
कार्यक्रम की शुरुआत "नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की" के मंत्रों से हुई, और पूरा वातावरण आनंदमय ध्वनि से गूंज उठा। सभी ने अपने-अपने तरीके से कन्हैया को उपहार दिए, और गोपियां तथा ग्वाल बने सिलाई केंद्र की कन्याएं और युवतियां भाव विभोर होकर नाचने और गाने लगीं।
जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कन्याओं को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। नृत्य प्रतियोगिता में वंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अंजलि द्वितीय स्थान पर रहीं, और तृतीय स्थान पर राधिका आईं। इन सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता में अयांश विजेता रहे और ट्रस्ट द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया।
खुर्जा नगर अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने कहा कि ट्रस्ट समय-समय पर कन्याओं का मनोबल बढ़ाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता ने बताया कि श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट के सहयोग से 45 कन्याओं को नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
जिला महामंत्री सचिन अग्रवाल (पत्रकार) ने बताया कि उनका ट्रस्ट गरीब कन्याओं का भव्य विवाह नि:शुल्क कराता है, जिसमें घर-गृहस्थी के सभी आवश्यक सामान उपहार स्वरूप प्रदान किए जाते हैं। केवल 50 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में लिए जाते हैं।
कानूनी सलाहकार एडवोकेट ममता अग्रवाल ने 25 दिसंबर को वैशाली-3 खुर्जा में नि:शुल्क वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित करने की जानकारी दी। इस सम्मेलन में विवाह योग्य युवक-युवतियों के जोड़े बनाए जाएंगे, और उनकी शादियां मार्च माह में अलीगढ़ में कराई जाएंगी।
अंत में, नगर सचिव एडवोकेट नवीन कुमार गुप्ता ने सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डीसी गुप्ता कांटे वाले, सचिन अग्रवाल (पत्रकार), पीयूष अग्रवाल, नवीन बंसल, एडवोकेट नवीन कुमार गुप्ता, एडवोकेट ममता अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, पूजा अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।