इनपुट-श्वेता सिंह, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के व्यापारियों और जनता को बड़ी राहत देने जा रही है। अब कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी।
इन शर्तों के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कोविड की उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा के दौरान निर्देश जारी किए कि कोविड प्रोटोकॉल के साथ 21 जून से मॉल, रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। इसके साथ कोरोना कर्फ्यू की अवधि भी बढ़ा दी गई है।
हेल्पडेस्क की स्थापना अनिवार्य-
इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। कोविड संक्रमण के दृष्टिगत बेहतर होती स्थितियों के बीच आगामी सोमवार, 21 जून से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू में और छूट दी जाएगी। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू
पहले ये थी गाइडलाइन-
बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरी होने के 38 दिनों के बाद 9 जून से लखनऊ समेत पूरा उत्तर प्रदेश अनलॉक करने का ऐलान किया था। प्रदेश में दुकानदारों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कोविड प्रोटोकाल के तहत दुकानें खोलने के निर्देश जारी किए थे।