जिलाधिकारी ने किया नौचंदी ग्राउंड का निरीक्षण मेरठ की पहचान है नौचंदी मेला, हो भव्य आयोजन-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने किया नौचंदी ग्राउंड का निरीक्षणमेरठ की पहचान है नौचंदी मेला, हो भव्य आयोजन-जिलाधिकारी
मनीष शर्मा रिपोर्ट जिला मेरठ
जिलाधिकारी ने किया नौचंदी ग्राउंड का निरीक्षण
मेरठ की पहचान है नौचंदी मेला, हो भव्य आयोजन-जिलाधिकारी
मेला परिसर में आवागमन मार्ग पर न हो अतिक्रमण-दीपक मीणा
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने आज नौचंदी ग्राउंड का निरीक्षण कर मेले में की गयी तैयारियो का जायजा लेते हुये संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि मेला परिसर में आवागमन के मार्ग में गड्डो को भरते हुये इंटरलाकिंग पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाये। मेला परिसर में कही भी जलभराव नहीं दिखना चाहिए। साथ ही उन्होने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि दुकान, झूले आदि के लिए आवंटित किये गये निर्धारित स्थान पर ही लगाये जाये, इससे इतर रास्ते पर या अन्य किसी स्थान पर कोई भी अतिक्रमण न होने पाये। दिये गये निर्देशो के बावजूद भी यदि कोई अतिक्रमण करता है तो संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
तिरंगा गेट सहित संपूर्ण मेला परिसर में साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही करते हुये पूर्णतः ठीक कराया जाना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ शशांक चौधरी, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, एसडीएम सरधना जागृति अवस्थी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प