सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Paralympics 2024: प्रीति पाल ने रचा इतिहास, एक ही ओलंपिक में जीते 2 मेडल, निषाद ने भी देश को दिलाया दूसरा सिल्वर

भारतीय खिलाड़ी प्रीति पाल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीते है। साथ ही निषाद ने भी भारत को दूसरा सिल्वर दिलाया है।

Rashmi Singh
  • Sep 2 2024 9:28AM

पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा जारी है। चौथे दिन भारतीय एथलीट्स ने अपना दमखम दिखाया और देश को 7वां मेडल दिलाया। महिला एथलीट प्रीति पाल ने वूमेन्स 200 मीटर रेस T35 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं पुरुषों की हाई जंप T47 निषाद कुमार ने कमाल दिखाते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है। निषाद ने 2.04 मीटर की कूद के साथ इस सीजन की अपनी सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई। इसके साथ ही भारत ने इस पैरालंपिक में सातवां मेडल जीत लिया है। 

प्रीति पाल ने जीता दूसरा ब्रॉन्ज 

बता दें कि, प्रीति पाल ने वूमेन्स 200 मीटर रेस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जिता है। उन्होंने 30.01 सेकंड में अपनी रेस पूरी की। यह इस पैरालंपिक में  प्रीति पाल का दूसरा ब्रॉन्ज मेडल है। इससे पहले उन्होंने 100 मीटर में ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया था। इसके साथ ही पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने अब तक 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीता है। 

प्रीति को PM मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रीति पाल को बधाई दी है। पीएम मोदी ने उनके लिए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "प्रीति पाल की ऐतिहासिक उपलब्धि, क्योंकि उन्होंने पैरालंपिक 2024 के एक ही संस्करण में महिलाओं की 200 मीटर T35 स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ अपना दूसरा पदक जीता! वह भारत के लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। उनका समर्पण वास्तव में उल्लेखनीय है।"

निषाद को भी PM ने दी बधाई 

 पीएम मोदी ने निषाद कुमार के लिए भी पोस्ट शेयर किया है। प्रधानमंत्री ने लिखा, "निषाद ने पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की ऊंची कूद T47 स्पर्धा में रजत पदक जीतने की उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई! उन्होंने हम सभी को दिखाया है कि जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ सब कुछ संभव है। भारत बहुत खुश है।"

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार