पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा जारी है। अवनि लेखरा, मोना अग्रवाल, और प्रीति पाल के बाद अब मनीष नरवाल ने मेडल जीता है। मनीष ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में सिल्वर पर कब्जा जमाया है। इस तरह अब भारत की झोली में 4 मेडल आ चुके है।
बता दें कि, इससे पहेल शूटिंग में भारतीय पैरा शूटर अवनि लेखरा ने गोल्ड जीता है। वहीं मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। इन दोनों के अलावा प्रीति पाल ने भी देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। भारतीय खिलाड़ियों ने एक ही दिन में देश को 4 मेडल दिलाया है।
मनीष नरवाल ने जीता सिल्वर
भारतीय खिलाड़ी मनीष नरवाल ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल हासिल किया है। फाइनल में मनीष ने कुल 234.9 अंक बनाए। साउथ कोरिया के जों जोंगडू ने 237.4 अंक बनाकर इस इंवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। वहीं चीन के यांग चाओ 214.3 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे। बता दें कि, निशानेवाजी में SH-1 श्रेणी में ऐसे निशानेबाज शामिल होते है जिनकी बांहों, निचले धड़, पैरों की गति प्रभावित होती है। या उनके हाथ या पैर में विकाल होता है।
अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल अवनि ने फाइनल में 249.7 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता है। वहीं ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मोना ने 228.7 अंक स्कोर किए है। अब पेरिस पैरालंपिक्स में अवनी ने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर करके 249.7 का स्कोर करके ऐतिहासिक कारनामा किया है। दरअसल, अवनी लेखरा अब लगातार दो पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शूटर बन गई है। उनसे पहले आज तक भारत का कोई शूटर ऐसा नहीं कर पाया है, जिसने लगातार 2 पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता हो। वहीं भारत के तरफ से प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर T35 रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। प्रीति ने PB14.31 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय कर ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया है।