पेरिस में ओलंपिक के बाद अब पैरालंपिक की शुरुआत हो चुकी है। 28 अगस्त से शुरू होने वाले पैरालंपिक में ओपनिंग सेरेमनी के बाद अब भारतीय एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगे। आज यानी 29 अगस्त को भारत के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। पहले दिन पैरा बैडमिंटन से पैरा शूटिंग तक तमाम भारतीय एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगे।
आपको बता दें कि, पेरिस पैरालंपिक की शुरुआत आज से हो जाएगी। ऐसे में इस बार कुल 84 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जो पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सबसे बड़ा दल है। यह एथलीट्स 12 खेलों में भाग लेंगे। भारतीय समय के अनुसार आज के खेलों की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले टोक्यो में हुए पैरालंपिक में भारत ने कुल 19 मेडल जीते थे। जिसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। भारत टोक्यो पैरालंपिक में 24वें स्थान पर रहा था। इस बार भारतीय पैरा एथलीट्स मेडल की संख्या और अपने पायदान को ऊपर करने की कोशिश करेंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कितना इजाफा होता है।
29 अगस्त को पेरिस पैरालंपिक में भारत का शेड्यूल
पैरा बैडमिंटन
मिक्स्ड डबल ग्रुप स्टेज - दोपहर 12:00 बजे
मेंस सिंगल ग्रुप स्टेज - दोपहर 12:00 बजे
वुमेंस सिंगल ग्रुप स्टेज - दोपहर 12:00 बजे
पैरा तैराकी
मेंस50 मीटर फ़्रीस्टाइल S10 - दोपहर 1:00 बजे से
पैरा टेबल टेनिस
वुमेंस डबल्स - दोपहर 1:30 बजे से
मेंस डबल्स - दोपहर 1:30 बजे से
मिक्स्ड डबल्स - दोपहर 1:30 बजे से
पैरा तायक्वोंडो
वुमेंस K44-47 किग्रा - दोपहर 1:30 बजे से
पैरा शूटिंग
वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग - दोपहर 2:30 बजे
मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH2 प्री-इवेंट ट्रेनिंग - शाम 4:00 बजे
मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग - शाम 5:45 बजे
पैरा साइक्लिंग
वुमेंस सी1-3 3000 मीटर व्यक्तिगत परस्यूट क्वालीफाइंग - शाम 4:25 बजे
पैरा तीरंदाजी
वुमेंस इंडिविजुअल कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड - शाम 4:30 बजे
मेंस इंडिविजुअल रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड - शाम 4:30 बजे
मेंस इंडिविजुअल कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड - रात 8:30 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड - रात 8:30 बजे