हाथों में बेलन और मन में आक्रोश , महिलाओं ने किया महंगाई का विरोध
महंगाई के विरोध में कांग्रेसी महिलाओं ने आज कानपुर में अनोखा प्रदर्शन किया । महिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले हुए प्रदर्शन में महिलाएं बेलन लेकर प्रदर्शन कर रही थी ।
जानने के लिए आगे पढ़े
महंगाई के विरोध में कांग्रेसी महिलाओं ने आज कानपुर में अनोखा प्रदर्शन किया । महिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले हुए प्रदर्शन में महिलाएं बेलन लेकर प्रदर्शन कर रही थी । इस दौरान कांग्रेसी महिला कार्यकर्ताओ ने जोरदार नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया । इससे पूर्व महिला कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय तिलक हाल में एकत्र हुई और जुलूस की शक्ल में बड़े चौराहे पर पहुंची । जहाँ महिलाएं प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी । पूर्व विधानसभा प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में कहा गया कि महंगाई चरम सीमा पर है । कोरोना काल में पहले से ही लोग परेशानी का शिकार हैं और आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं और ऐसे में महंगाई की कहर उन्हें जीते जी मार दे रहा है । कहा गया कि इस महंगाई सबसे ज्यादा त्रस्त महिलाएं होती हैं , क्योंकि उसे पूरा परिवार चलाना होता है , लेकिन यह सरकार महंगाई की ओर कुछ भी ध्यान नहीं दे रही है । कहा गया कि अगर जल्दी महंगाई पर काबू नहीं पाया गया तो आंदोलन और तेज होगा ।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प