कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में इन दोनों चायल सर्कल सुर्खियों में माना जा रहा है, चायल सर्किल में आपराधिक वारदातों का ग्राफ बढ़ा हुआ है। कभी सरेराह लोगों मोबाइल छीना जा रहा है या फिर राहगीरों को रोक कर बाइकर्स गैंग गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। रात के अंधेरे में लोगों का घर खंगाला जा रहा है। पुलिस वारदात के बाद लकीर पीटने के सिवा कुछ नहीं कर पा रही है। इन सबके बीच बीते 20 दिन के भीतर चार हत्या की वारदात ने तो लोगों को दहला कर रख दिया। इन मामलों में भी नामजद मुकदमा होने के बावजूद अधिकांश आरोपित फरार चल रहे हैं। ताबड़तोड़ वारदातों से चायल क्षेत्र की जनता खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी है। पुलिसिया उदासीनता के पीछे लोग अधिकारियों की मॉनीटरिंग का अभाव मान रहे हैं।
अगस्त माह में हुई हत्या की वारदातों पर एक नज़र:
मामला 1: चरवा क्षेत्र के मलाक नगर निवासी 42 वर्षीय जय सिंह, जो एक इलेक्ट्रिशियन थे, 3 अगस्त को साथी लालचंद्र, निवासी असरफपुर के साथ पंसौर गांव के राजू को छोड़ने के लिए निकले थे। 4 अगस्त की सुबह, पंसौर गांव के बाहर जय सिंह का शव सड़क किनारे लहूलुहान हालत में मिला। पुलिस ने भतीजे सोनू की तहरीर पर लालचंद्र और राजू के खिलाफ मामला दर्ज किया। लालचंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि राजू अभी भी फरार है, जिससे मृतक के परिवार में गहरी नाराजगी है।
मामला 2: संदीपन घाट क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहां गांव में गुरुवार की शाम पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने एक दंपती को लाठी-डंडे और लोहे की राड से पीटा। इस घटना में 44 वर्षीय सुनीता देवी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनके पति देवराज यादव घायल हो गए। उनके बेटे अरुण यादव ने गांव के चार आरोपितों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस सुनीता की मौत को बीमारी का नाम देकर कार्रवाई से बच रही है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुरानी चोटों की पुष्टि हुई है और झगड़े जैसी बात सामने नहीं आई है।
मामला 3: चरवा के समसपुर निवासी लालजी के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आए जसवंत, निवासी रूपनारायणपुर गोरियो सैनी की पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने कोखराज के ककोढ़ा निवासी मुन्नूलाल समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मुन्नूलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।
मामला 4: पिपरी के शेरगढ़ निवासी रामकैलाश की पुरानी रंजिश के चलते शुक्रवार को लोहे के पाइप से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा अभी भी फरार है। दो दिन से पुलिस केवल औपचारिकता निभा रही है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
अधिकारियों की टिप्पणी
"इन हत्याओं की घटनाएँ अचानक हुई हैं। जिन आरोपितों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, उनकी तलाश जारी है। लूट, चोरी, और छिनैती जैसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे मामलों की त्वरित और प्रभावी जांच करें। एसओजी टीम को भी आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। समीक्षा बैठकों में आपराधिक मुकदमों की भी समीक्षा की जाती है।" - बृजेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक