संभल जिले के नखासा थाना पुलिस ने हिंसा के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले एक उपद्रवी को ठंडी कोठी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी, शाजेब उर्फ शहबाज उर्फ टिल्लन, हिंसा के बाद दिल्ली भाग गया था और संभल में न्यायालय में पेश होने के लिए आया था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के दौरान एक तमंचा भी बरामद किया है।
24 नवंबर को जामा मस्जिद में एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान मुहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा और नखासा चौराहे पर उपद्रवियों ने पथराव और आगजनी की। शाजेब ने भी इस हिंसा में भाग लिया और पुलिस पर फायरिंग की।
दिल्ली भागने के बाद गिरफ्तारी का डर
हिंसा के बाद शाजेब दिल्ली भाग गया और वहां छिपकर रह रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर, उन्होंने शाजेब को संभल लौटने पर गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले, पुलिस ने दिल्ली के बाटला हाउस से शाजेब के साथी अदनान को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से शाजेब को अपनी गिरफ्तारी का डर सताने लगा था।
शाजेब से बरामद हुआ तमंचा
पुलिस ने शाजेब की निशानदेही पर एक तमंचा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान शाजेब ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर नखासा चौराहे पर पुलिस की बाइकों में आगजनी कर रहा था।
आगे की जांच
पुलिस अब शाजेब से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह दिल्ली में कहां छिपा था और उसके अन्य साथी कहां पर रह रहे हैं। साथ ही, पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हिंसा में शामिल इन उपद्रवियों को कौन संरक्षण दे रहा था। पुलिस की यह कार्रवाई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की ओर इशारा करती है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।