इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
सरोजनीनगर के खेल प्रेमियों के बीच जोश और उत्साह का माहौल कायम करने वाली क्रिकेट चैम्पियनशिप अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर गई है। शुक्रवार को जय जगत पार्क, कानपुर रोड पर सीएमएस स्कूल के निकट आयोजित इंटर स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग के ग्रैंड फिनाले में उत्साही खेल प्रेमियों ने शानदार प्रदर्शन देखा।
इस ऐतिहासिक मुकाबले में सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल और आदर्श इंडिया मोंटेसरी इंटर कॉलेज की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें आदर्श इंडिया मोंटेसरी इंटर कॉलेज ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा अपनी पूज्य माता तारा सिंह की स्मृति में शुरू की गई सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग अब तक 8,000 से अधिक युवाओं को एक सशक्त मंच प्रदान कर चुकी है। इस लीग का उद्देश्य सिर्फ खेल को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, समर्पण, फिटनेस, और टीम स्पिरिट जैसे महत्वपूर्ण गुणों का विकास करना भी है। यह आयोजन लखनऊ के सबसे बड़े खेल आयोजनों में अपनी विशेष पहचान बना चुका है।
विजेताओं का सम्मान और प्रोत्साहन राशि-
ग्रैंड फिनाले के इस ऐतिहासिक अवसर पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने विजेता टीम को ₹50,000, उपविजेता टीम को ₹25,000, और हर खिलाड़ी को ₹2,500 की प्रोत्साहन राशि, शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, मैन ऑफ द सीरीज आशुतोष पांडेय और मैन ऑफ द मैच विनय को ₹1,000 नगद पुरस्कार और शील्ड प्रदान की गई।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा, “यह केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि खेलों के माध्यम से युवाओं को सशक्त करने का एक मंच है। खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास, टीम स्पिरिट और कभी हार न मानने की शक्ति जैसे गुण विकसित होते हैं, जो जीवन में सफलता की कुंजी हैं। युवा जितना अधिक खेलों में सक्रिय रहेंगे, उतना ही फिट रहेंगे और देश की तरक्की में योगदान दे सकेंगे।” उन्होंने खिलाडियों को प्रेरित करते हुए कहा, “खेल में या तो जीत होती है, या सीख मिलती है, हार नहीं होती!”
राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी का भव्य स्वागत-
मुंशी पुलिया फ्लाई ओवर के लोकार्पण के लिए लखनऊ आगमन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के निकट खुर्दही बाजार, किसान पथ मोड़ पर हजारों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल भी मौजूद रही।