सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

New India Co-operative Bank Scam: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व जनरल मैनेजर पर लगा 122 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप

RBI ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर कड़े प्रतिबंध लगाए, वित्तीय गड़बड़ी और जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम।

Ravi Rohan
  • Feb 15 2025 1:27PM

मुंबई के न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के पूर्व जनरल मैनेजर हितेश प्रवीणचंद मेहता पर बैंक से 122 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। यह घोटाला उस समय हुआ जब वह दादर और गोरेगांव ब्रांच के जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पद की शक्ति का गलत इस्तेमाल करते हुए बैंक के खातों से भारी राशि हड़प ली।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

बैंक के चीफ अकाउंट्स ऑफिसर की शिकायत पर दादर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। शिकायत के अनुसार, यह घोटाला 2020 से 2025 के बीच घटित हुआ। पुलिस को संदेह है कि इस धोखाधड़ी में हितेश के साथ कोई और व्यक्ति भी शामिल हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) को ट्रांसफर कर दिया गया है।

FIR में शामिल धाराएं

दादर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 316 (5) और 61 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। अब EOW द्वारा की जाने वाली जांच से यह स्पष्ट होगा कि यह घोटाला किस प्रकार अंजाम दिया गया और इसमें कितने लोग शामिल थे। इसके साथ ही, बैंक द्वारा सुरक्षा नियमों और प्रोटोकॉल का पालन करने में कोई चूक हुई थी या नहीं, इसका भी पता चलेगा।

बैंक पर RBI की सख्त कार्रवाई

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। अब यह बैंक न तो नए लोन दे सकेगा और न ही मौजूदा लोन का नवीनीकरण कर सकेगा। इसके अलावा, बैंक को नई जमा राशी स्वीकार करने की अनुमति नहीं होगी और उसे कोई निवेश करने की इजाजत भी नहीं मिलेगी। बैंक को अपनी देनदारियों के भुगतान और संपत्तियां बेचने से भी रोक दिया गया है।

FIR द्वारा बयान जारी

आरबीआई ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि बैंक में हाल ही में हुई वित्तीय गड़बड़ियों और जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। ये प्रतिबंध 13 फरवरी 2025 से प्रभावी होंगे और अगले छह महीने तक लागू रहेंगे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार